सहसवान (बदायूं)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत आज 109 गर्भवती महिलाओं का निशुल्क अल्ट्रासाउंड कराया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य शिविर में आए लगभग चार सौ मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवाएं प्रदान की गई।
सीएचसी पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर में महिला चिकित्सा अधिकारी डा. मीनाक्षी सिंह और डॉ पियूष यादव ने लगभग चार सौ मरीजों के स्वास्थ्य परीक्षण किया। परीक्षण के उपरांत उनमें निशुल्क दवाएं वितरित की गईं। सीएचसी के अधीक्षक डा. प्रशान्त त्यागी ने बताया कि गरीब असहाय और निर्धन मरीजों की सेवा करना ही सबसे बड़ा पुण्य है।
स्वास्थ्य शिविर में पीएम सुरक्षित कमातृत्व योजना के तहत आई 109 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य का परीक्षण भी किया गया। इस दौरान काउन्सलर उजमा, स्टाफ नर्स सना,अलीशा डेविड, मोहम्मद मुस्लिम, गुलशन, सेय्यद अशफाक, के बी चतुर्वेदी, फराज, सुआलेहा व अनिल अरोड़ा, शमसाद, प्रदीप सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
भाजपा समेत अन्य प्रमुख दलों ने अभी तक घोषित नही किए हैं अध्यक्ष पद के प्रत्याशी