उझानी

बापू आशाराम के अवतरण दिवस पर धूमधाम से निकाली गई संकीर्तन यात्रा

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। बापू आशाराम के अवतरण दिवस पर उनके अनुनाइयों ने मंगलवार को संकीर्तन यात्रा धूमधाम और सुन्दर झांकियों के साथ निकाली। इस दौरान बापू के अनुनाइ हरिओम कीर्तन करते हुए साथ चल रहे थे। संकीर्तन यात्रा का नगर के कई स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया।

मिल कम्पाउण्ड स्थित आशाराम आश्रम में बापू के अवतरण दिवस पर दूर दराज क्षेत्रों से उनके अनुनायी पहुंचे और स्थानीय भक्तों के साथ बापू आशाराम की पूजा अर्चना करते हुए हवन में पूर्णाहूति दी। हवन-पूजन के बाद आश्रम से बापू की सुन्दर झांकियों एवं बैण्ड बाजों से सजी संकीर्तन यात्रा का शुभारंभ हुआ जो मिल कम्पाउण्ड, स्टेशन रोड, लिंक रोड, पंजाबी कालोनी, मुख्य चौराहा, बिल्सी रोड, अहिरटोला, साहूकारा समेत अन्य प्रमुख मार्गो से होती हुई आश्रम में पहुंच कर धार्मिक आयोजनों के रूप में परिवर्तित हो गई। संकीर्तन यात्रा में बापू के भक्त हरि भजन करते हुए चल रहे थे जिससे नगर का वातावरण धर्ममय हो गया।

आश्रम में धार्मिक अनुष्ठानों के उपरांत विशाल भण्डारे का प्रसाद वितरित किया गया जिसे सैकड़ों नागरिकों ने प्राप्त किया। इस दौरान आश्रम संचालक चुन्नीलाल, डा. राजकुमार वर्मा, राकेश गोयल, विद्यम सिंह, सुभाष चदं्र मिनोचा, सुन्दर आहूजा, लोकेन्द्र सिंह, धारम सिंह भाटी, केशव गर्ग, पंकज गुप्ता, हैप्पी गुप्ता, गीता बब्बर, मंजू, पार्वती, नीलम गुलाटी समेत बदायूं, बिल्सी, बरेली आदि स्थानों के भक्त बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!