उझानी

उझानी क्रय विक्रय समिति के लिए दूसरी बार निर्विरोध सभापति चुने गए किशन, नेत्रपाल बने उपसभापति

उझानी(बदायूं)। सहकारिता चुनाव के क्रम में उझानी सहकारी क्रय विक्रय सहकारी समिति के लिए हुए चुनाव में निवर्तमान सभापति किशन शर्मा को एक बार फिर से निर्विरोध सभापति चुन लिया गया है। नेत्रपाल को उपसभापति चुना गया है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता की मौजूदगी में विजयी पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

गुरूवार को हुए सहकारी समिति के चुनाव में सभापति पद के लिए किशन शर्मा को लगातार दूसरी बार निर्विरोध सभापति चुना गया है। संचालक मंडल के सदस्य नेत्रपाल उपसभापति चुने गए है। विजयी प्रत्याशियों को भाजपा के जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता की मौजूदगी में प्रमाण पत्र प्रदान किए है। इस अवसर नवनिर्वाचित सभापति किशन शर्मा ने कहा कि उन्होंने अपने पहले कार्यकाल में सहकारी क्रय विक्रय समिति को तमाम संकटों से उबार कर किसानों के लिए खाद एवं जरूरी दवाएं उपलब्ध कराई वही समिति के गोदामों को अवैध कब्जों से मुक्त कराया।

 

उन्होंने कहा कि अबकी बार समिति किसानों को नवीन तकनीकि के माध्यम से खेती-किसानी करने के लिए प्रशिक्षण के संसाधन उपलब्ध कराएंगी ताकि किसान निरंतर प्रगति की ओर बढ़ता रहे। इस अवसर पर पूर्व मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल, जिला सहकारी संघ के चेयरमैन रविन्द्र सिंह, अखिल अग्रवाल, संजीव गुप्ता, प्रतीश गुप्ता, रोहन शर्मा, सचिन शर्मा, राजन मेंदीरत्ता, गोपाल शर्मा, उमेश शर्मा, अरविन्द्र शर्मा समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!