उझानी

कछला में नदिया पुल पर फेल हुआ मालगाड़ी का इंजन, तीन घंटे बाधित रहा उझानी कासगंज रेलमार्ग

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। बरेली-कासगंज रेलमार्ग पर गुरूवार की सुबह उझानी से कासगंज जाने को निकली मालगाड़ी का इंजन कछला में नदिया पुल पर अचानक फेल हो गया जिससे रेल विभाग में हड़कम्प मच गया और कासगंज-बरेली रेलमार्ग पर आने-जाने वाली यात्री गाड़ियों को जहां की तहां रोक दिया गया। लगभग तीन घंटे बाद मालगाड़ी को यात्रीगाड़ी के इंजन से पुल से हटाया गया तब कही जाकर रेल यातायात सुचारू हो सका। इन तीन घंटों यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

आज सुबह लगभग सवा छह बजे उझानी रेलवे स्टेशन से एक मालगाड़ी को कासगंज की ओर रवाना किया गया था। बताते हैं कि मालगाड़ी जैसे ही कछला हाल्ट और कछला ब्रिज के बीच नदिया पर बने पुल पर बीचोंबीच पहुंची ही थी कि अचानक मालगाड़ी का इंजन फेल हो गया। बताते हैं कि इंजन चालक ने काफी प्रयास किए कि मालगाड़ी पुल से निकल कर समीपवर्ती स्टेशन नगरिया पहुंच जाए लेकिन उसके प्रयास सफल न हो सके। बताते हैं कि चालक ने इंजन फेल होने की सूचना रेल विभाग को दी जिस पर हड़कम्प मच गया।

बताते हैं कि कासगंज से चल कर लालकुंआ जाने वाली यात्री गाड़ी को रेल विभाग द्वारा नगरिया रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया। बताते हैं कि मालगाड़ी लगभग ढाई घंटे तक पुल पर खड़ी रही इसके बाद रेलविभाग ने यात्री गाड़ी के इंजन से मालगाड़ी को पुल से निकलवा कर नगरिया रेलवे स्टेशन तक ले जाया गया और वहां खड़ा कर दिया गया तब कही जाकर कासगंज-बरेली रेलमार्ग पर यातायात सुचारू हो पाया। इस दौरान गाड़ी नम्बर 05369 कासगंज-लालकुंआ लगभग तीन घंटे लेट हो गई जिससे यात्री बेहद परेशान रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!