उझानी

गांवों में बने गौशालाएं, सरकारी जमीन पर गौवंशों को उगाया जाए हरा चाराः सत्यवीर

उझानी(बदायूं)। किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन के जिला महासचिव सत्यवीर यादव ने जिलाधिकारी को भेजे गए पत्र में लिखा है कि प्रत्येक गांव में वृहद गौशालाएं खोली जाएं और गौवंशों के पालन पोषण की जिम्मेदारी ग्राम प्रधानों को दी जाए। उन्होंने लिखा है कि सरकारी जमीनों पर गौवंशों को हरा चारा पैदा किया जाए तभी गौवंशों सुरक्षित रह सकेंगे साथ ही गौशालाओं में आमदनी का जरिया भी बनेगा।

श्री यादव ने डीएम को भेजे गए पत्र में लिखा है कि वर्तमान समय में योगी सरकार गौवंशों को संरक्षित करने के लिए लाखों करोड़ों रुपया खर्च कर रही है फिर गौवंशों की दुर्दशा किसी से छिपी नही है। किसान नेता ने कहा कि सरकार के तमाम प्रयासों के बाद भी किसान गौवंशों के कहर से मुक्ति नही पा सका है। उन्हांने पत्र में लिखा हैं कि प्रत्येक गांव में गौशाला बने और आवारा गौवंशों को वहां रखा जाए साथ ही उनके पालन पोषण की जिम्मेदारी प्रधानों को दी जाए। उन्होंने कहा कि गौशालाओं में गौवंशों के आधार पर भूसा भण्डार गृह बनाया जाए। गौवंशों को हरे चारे की व्यवस्था सरकारी जमीनों पर उगा कर कराई जाए। किसान नेता ने कहा कि गौशालाओं में केयर टेकर की नियुक्ति कर उन्हें मानदेय दिया जाए।

किसान नेता ने पत्र में लिखा है कि गौशालाओं में वर्मी कम्पोस्ट गड्डा भी बनाया जाए और गौशाला समेत गौवंशों की प्रत्येक सप्ताह समीक्षा कराई जाए। श्री यादव ने पत्र में लिखा हैं कि जब गौशाला बन जाएगी तब गौवंशों से मिलने वाले दूध, दही और मठ्ठा आदि को आमदनी का जरिया बनाया जाए जिससे गौवंशों की सही तरीके से देखरेख हो सकेगी वही प्रशासन का आमदनी का नया जरिया मिलेगा। उन्होंने पत्र में लिखा हैं कि किसानों को गौवंशों के संदर्भ में जागरूक किया जाए तभी किसान और गौवंश दोनों बड़ी परेशानी से बच सकते हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!