जनपद बदायूं

कन्याओं और बटुकों को नव दुर्गा समापन पर कराया भोज, मंदिरों में बंटा प्रसाद

बिसौली। नगर व क्षेत्र में रामनवमी व नवरात्र समापन पर मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ नजर आई। कई स्थानों पर आयोजित भंडारे में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। घरों व मंदिरों पर कन्याभोज कराया गया।

रामनवमी व नवरात्र महोत्सव के समापन पर नगर के प्राचीन गंवा देवत मंदिर, हथौड़ा देवी मंदिर, मनोकामना मंदिर आदि पर सुबह से माता के भक्तों की लाईनें लगना शुरू हो गईं। जलाभिषेक कर फल फूल इत्यादि चढ़ाकर मन्नतें मांगीं। भक्तों ने मंदिरों पर आयोजित हवन में आहुतियां चढ़ाईं। घरों में कन्याभोज कराकर उनका पूजन किया गया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!