उझानी,(बदायूं)। बांके बिहारी कन्या पीजी महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की द्वितीय इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ गांव जिरौली में हुआ। इस दौरान छात्राओं ने गांव के गलियारों में रैली निकाल कर ग्रामीणों को मलेरिया और डेंगू जैसे रोगों से बचाव के लिए जागरूक किया साथ ही साफ सफाई रखने का भी आह्वान किया।
एनएसएस की द्वितीय इकाई के कार्यक्रम अधिकारी नवीन कुमार के नेतृत्व में गांव जिरौली पहुंची छात्राओं ने गांव के गलियारों मंे रैली निकाली और घर-घर जाकर मलेरिया व डेंगू के रोगों के शुरूआती लक्षणों की जानकारी दी साथ ही उससे कैसे बचाव किया जाए विस्तार से बताया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता पंकज नागेन्द्र ने कहा कि गर्मी का शुरू होते ही मच्छरों से होने वाली बीमारियों का कहर लोगों को परेशान करने लगता है जिससे लोग मलेरिया और डेंगू जैसी मच्छरों से होने वाली बीमारियो से सबसे ज्यादा पीड़ित रहते हैं। उन्होंने छात्राओं सेे मलेरिया डेंगू से वचाव के बारे में बताते हुए कहा कि विद्यार्थी इससे समाज को जागरूक कर लोगों को स्वस्थ्य रहने में सहयोग कर सकता है। कार्यक्रम अधिकारी नवीन कुमार ने छात्राओं एवं ग्रामीणों को बताया कि वह घर के आस-पास पानी जमा न होने दें। मनोज कुमार, शिखा वर्मा, राजीव यादव, अवधेश कुमार, लालाराम समेत भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। अध्यक्षता सरला शर्मा ने की और संचालन निशा सिंह व शिखा शर्मा ने किया।