कुंवरगांव (बदायूं)। थाना क्षेत्र के गांव कल्लिया काजमपुर में एक झोपड़ी में आग लगने से बाइक सहित घर गृहस्थी का दो लाख का सामान जलकर खाक हो गया।
बताया जाता है कि क्षेत्र के गांव कल्लिया काजमपुर निवासी छत्रपाल पुत्र रामस्वरूप मंगलवार को दवा लेने के लिए वह बरेली गए हुए थे। जो रात में घर को नहीं लौट पाए थे। रात के समय उनका बेटा जितेंद्र और उसके बच्चे छप्परनुमा झोपड़ी में सोये हुए थे। पास मे ही पशु बंधे थे।
बताते हैं कि रात 11 बजे छत्रपाल के घर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग लगने से उनकी एक बाइक समेत घर का काफी सामान और नगदी जल गई। आग लगने से करीब दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है। पशु भी झुलस गये। ग्रामीणों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। सूचना पर हल्का लेखपाल भी मौके पर पहुंच गए। उन्होने आग लगने से नुकसान का आकलन करके रिपोर्ट उच्चधिकारियो को भेज दी है।