उझानी

उल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस, ध्वजारोहण के साथ हुए देशभक्ति के कार्यक्रम

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस यहां धूमधाम के साथ मनाया गया। सरकारी अर्दसरकारी कार्यालयों के अलावा स्कूल-कालेजों और उधोग भवनों पर ध्वजारोहण किया गया। गणतंत्र दिवस पर पूरे दिन स्कूल कालेजों में देश भक्ति से जुड़े और सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न होते रहे।

गणतंत्र दिवस पर सुबह से नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में उल्लास का वातावरण देखने को मिला। हर साल की अपेक्षा नागरिक विशेषकर युवा वर्ग देश को आजादी दिलाने वाले महापुरूषों की चर्चा करते नजर आ रहे थे। सुबह नगर के सभी सरकारी और अर्द सरकारी कार्यालयों के अलावा स्कूल कालेजों में ध्वजारोहण कर जन गण मन को श्रद्धा के साथ गया। ध्वजारोहण के बाद स्कूल कालेजों में देश भक्ति और आजादी से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए गए जिससे छात्र छात्राओं और युवाओं में देशभक्ति की भावना हिलौरे लेने लगी।

गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में किड्स प्लेनेट स्कूल में देशभक्ति गीत प्रतियोगिता हुई जिसमें सभी बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में आराध्या शिवांश जोहरी प्रथम, मान्या सय्यादा द्वितीय, आरुष शर्मा तृतीय, अयांश निकुंज आरोही थरेजा सांत्वना मानविक पीहू आरुष अग्रवाल एल के जी में प्रथम प्रारणिका गुप्ता द्वितीय गर्वित तनिषी तृतीया शिवाय माहेश्वरी यू के जी में प्रथम किजी द्वितीय माहिरा रिद्धिमा तृतीया भूमी रहे।इस अवसर पर संचालिका वंदना बब्बर ने बच्चों को गणतंत्र दिवस के बारे में बताया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शिवानी शुभी सोनम मुनज्जम राजकुमारी लक्ष्मी फातिमा का सहयोग रहा।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!