उझानी

उझानी में रेलगाड़ी से कट कर युवक की मौत, सुबह परिजन पहुंचे तब हुई शिनाख्त

उझानी(बदायूं)। नगर के मालगोदाम के समीप एक युवक की बीती देर शाम किसी रेल या मालगाड़ी की चपेट में आकर मौत हो गई। देर रात रेल पटरी के किनारे युवक की लाश पड़े होने की सूचना पर जीआरपी ने शव मौके से उठा स्टेशन पर रखवा दिया। मृतक के कान में एअरफोन लगा हुआ था। गुरूवार की सुबह युवक की खोज करते पहुंचे परिजनों ने उसकी शिनाख्त की तब जीआरपी ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है।

नगर के मौहल्ला श्री नारायणगंज निवासी 26 वर्षीय अजय कश्यप पुत्र राजेश कश्यप बीती शाम रेलवे स्टेशन की ओर धूमने गया था। अजय ने अपने कान में एअरफोन लगा रखा था और वह मालगोदाम के समीप रेल की पटरियों के आसपास टहल रहा था। बताते हैं कि अजय की इसी दौरान देर शाम किसी रेल या मालगाड़ी की चपेट में आकर मौत हो गई। अनुमान लगाया जा रहा है कि कान में एअरफोन लगे होने के कारण उसे गाड़ी आने का पता नही चला होगा।

स्टेशन मास्टर विपिन सिंह ने बताया कि बुधवार की रात लगभग 11 बजे बरेली से कासगंज जाने वाली रेलगाड़ी के चालक ने मालगोदाम के समीप रेल पटरी के किनारे युवक का रक्तरंजित शव पड़ा देख कर स्टेशन मास्टर को सूचना दी जिस पर स्टेशन मास्टर ने जीआरपी को बताया तब जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जें में लेकर स्टेशन परिसर में रखवा दिया। इस दौरान पुलिस ने शव की शिनाख्त का प्रयास किया मगर सफलता न मिली।

बताते हैं कि अजय के रात भर घर न पहुंचने पर गुरूवार की सुबह परिजनों को किसी युवक के रेल से कटने की सूचना मिली तब परिजन स्टेशन पर पहुंचे और शव की शिनाख्त अजय के रूप में की। शव की शिनाख्त होने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!