उझानी (बदायूं)। नगर के राशन डीलरों से रंगदारी मांगने वाले कथित नेता के खिलाफ बुधवार को अभियोग पंजीकृत करने के बाद पुलिस ने उसे गुरूवार की सुबह गिरफ्तार करने के बाद उसका मेडीकल कराया और उसका चालान कर अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
नगर के राशन डीलरों ने बुधवार को पुलिस को तहरीर देकर कहा कि कथित नेता सिपट्टर सिंह उन्हें कई माह से परेशान करते हुए प्रत्येक माह रंगदारी और सरकारी खाद्यान्न की मांग करता है और मना करने पर खाद्यान्न के वितरण में अवरोध उत्पन्न करता है। पुलिस ने इस मामले में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया और उसकी तलाश शुरू कर दी। बताते हैं कि पुलिस ने आज सुबह उसे घर से पकड़ लिया और उसका चालान कर मेडीकल कराया फिर अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।