उझानी

पीआरवी 112 ने लगाया जागरूकता शिविर

उझानी(बदायूं)। पीआरवी 112 पुलिस ने गुरूवार को कोतवाली के समीप एक जागरूकता शिविर का आयोजन कर नागरिकों, महिलाओं और छात्राओं को डायल 112 का महत्व बताते हुए कहा कि वह जनता के हर दुख-मुसीबत में उनके साथ खड़े हैं।

शिविर में महिला पुलिस कर्मियों ने महिलाओं विशेषकर छात्राओं को डायल 112 का महत्व बताते हुए कहा कि वह निडर होकर स्कूल कालेज समेत बाजारों से खरीदारी कर सकती है और इमरजेंसी पड़ने पर 112 पर डायल करें जिससे आपकी समय रहते सहायता की जा सके। इस अवसर पर जिला ट्रेनिंग मैनेजर अशोक पाल सिंह ने बताया कि पीआरवी 112 जनता के साथ हर वक्त खड़ी है।

उन्होंने कहा कि सिर्फ अपराध ही नही अन्य सामायिक जरूरतों पर जनता निडर होकर 112 पर डायल कर पीआरवी की मदद ले सकती है। इस अवसर पर महिला कांस्टेबिल अरूणिमा यादव, महिला मुख्य आरक्षी अम्बे उपाध्याय, उपनिरीक्षक सर्वेश कन्नौजिया, आरक्षी योगेन्द्र कुमार समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!