जनपद बदायूं

परिजनों द्वारा प्रेमी को पीटे जाने से नाराज प्रेमिका फंदे पर लटकी, मौत

बदायूं। अलापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में परिजनों द्वारा नाबालिग के प्रेमी की पिटाई लगाने से नाराज प्रेमिका ने फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी। आत्महत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। परिजनों ने प्रेमी को पुलिस के हवाले कर दिया है।

मामला अलापुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। स्थानीय लोगों के मुताबिक किशोरी के माता-पिता हिमाचल प्रदेश में मजदूरी करते हैं। किशोरी अपनी दादी और छोटे भाई के साथ गांव में रहती है। घर के दूसरे हिस्से में उसके चाचा-चाची आदि भी रहते हैं। किशोरी का गांव के एक किशोर प्रेमी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मंगलवार रात उसने अपने प्रेमी को कॉल करके घर बुला लिया था। रात करीब एक बजे आहट सुनकर परिवार वाले जाग गए। तभी किशोर प्रेमिका के कमरे से निकलकर घर के बाहर भागा।

बताते है कि परिवार वाले भी उसके पीछे पड़ गए। उन्होंने घर से कुछ दूर जाकर उसे पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। यह देखकर किशोरी ने अपने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और उसमें ही कुंडे से फंदे से लटककर जान दे दी। जब परिवार वाले घर आए तो उन्होंने किशोरी का कमरा अंदर से बंद देखा। इसकी सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई।
थाना पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से नीचे उतारा और बुधवार को उसका पोस्टमार्टम करा के परिवार वालों को सुपुर्द कर पड़ताल शुरू कर दी है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!