उझानी

तथाकथित नेता के खिलाफ राशन विक्रेताओं ने खोला मोर्चा, कराया रंगदारी मांगने का मुकद्दमा

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। राशन वितरण के दौरान राशन डीलरों के कार्य में बाधा उत्पन्न करने और राशन विक्रेताओं से रंगदारी वसूलने के खिलाफ राशन विक्रेताओं ने तथा कथित नेता और उसके साथियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। राशन विक्रेताओं की तहरीर पर पुलिस ने कथित नेता के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और रंगदारी मांगने का मुकद्दमा दर्ज कर जांच के साथ उसकी तलाश शुरू कर दी है। राशन विक्रेताओं का कहना है कि जब तक आरोपी की गिरफ्तारी न हो जाएगी तब तक वह वितरण कार्य से विरत रहेंगे।

पुलिस को दी गई तहरीर में नगर क्षेत्र के राशन विक्रेताओं ने लिखा है कि वह बुधवार को शासन के निर्देशानुसार ई मशीन से और विभाग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक की मौजूदगी में कार्डधारकों में गेंहू चावल आदि खाद्यान्न का वितरण कर रहे थे इसी दौरान अचानक खुद को आजाद समाज सेवा समिति का अध्यक्ष बताने वाला तथाकथित नेता सिपट्टर सिंह सोलंकी अपने साथियों के साथ राशन की दुकानों पर पहुंचने लगा और कार्डधारकों से नियमानुसार राशन मिलने की बात करने लगा। राशन विक्रेताओं का कहना हैं कि जब कार्डधारकों ने बताया कि उन्हें खाद्यान्न पूरा मिल रहा है इस पर वह उन्हें उकसाने लगा मगर कार्डधारकों ने उसे ही डपट दिया।

राशन विक्रेताओं का कहना हैं कि जब कार्ड धारकों ने उसे डपट दिया तब वह राशन वितरण में बाधा उत्पन्न करने लगा और प्रत्येक विक्रेता से पांच से दस हजार रुपया मांगने लगा। राशन विक्रेताओं का कहना है कि जब उन्होंने उसे सरकारी नियमों के तहत जांच करने के लिए अधिकृत न होने की जानकारी दी तब वह उन्हें भी धमकाने लगा। तथाकथित नेता की धमकियों पर एकजुट हुए राशन डीलरों ने वितरण बंद कर दिया और कोतवाली पहुंच कर उसके व उसके साथियों के खिलाफ तहरीर दी।

पुलिस ने राशन डीलरों की तहरीर पर तथा कथित नेता और उसके साथियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 353 और 383 के तहत सरकारी काम में बाधा डालने और रंगदारी मांगने का अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू करने के साथ आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। तहरीर पर हस्ताक्षर करने वाले राशन डीलर मनोज कुमार गुप्ता, अनिल कुमार, अनुराग धींगड़ा, अशोक कुमार, सोहनलाल, धीरेन्द्र, मो. शफीक, वंदना सागर,क प्रमोद कुमार, सुभाष, श्याम कृष्ण, जमील अहमद समेत नगर क्षेत्र के डीलरों ने तथा कथित नेता और उसके साथियों की गिरफ्तारी होने तक वितरण बंद करने का ऐलान कर दिया है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!