उझानी(बदायूं)। सड़क सुरक्षा माह के अंतरगत सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती सुबुही के द्वारा महाविद्यालय के प्रवक्ताओ , छात्राओं एवं कर्मचारी वर्ग को शपथ दिलायी गई।
महाविद्यालय की प्राचार्य ने अपने वक्तव्य में बताया कि सड़क सुरक्षा अभियान को मनाने का उद्देश्य है समुदाए ,स्कूल, कॉलेज, कार्यशालाओं , एवं सड़कों आदि पर लोगों के बीच सड़क सुरक्षा के साधनों को बढ़ावा देना है ताकि इन नियमों के द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर को कम किया जा सके।
मुख्य अतिथि कालेज के नोडल अधिकारी नवीन कुमार ने अपने वक्तव्य में बताया इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन जन जागरूकता के लिए किए जाते रहे हैं, जिससे व्यक्ति इन नियमों का पालन करके हम सभी सुरक्षित रह सकते हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रवक्ता रूपम राजौरिया, राजीव, अंकित, अवधेश, सुदेश लालाराम, मुकेश, मीरा एवं छात्राएँ उपस्थित रही।