उत्तर प्रदेश

सरकार ने की नई गाइड लाइन जारी, हफ्ते में पांच दिन खुलेंगे बाजार 55 जिला को राहत, अधिक संक्रमण वाले 20 जिलो को राहत नही

Up Namaste

लखनऊ। उत्तर प्रदेेश सरकार ने प्रदेश के कम संक्रमण वालेे 55 जिलो को राहत देते हुए आंशिक कफ्र्यू को पूरी तरह से हटा दिया है जबकि अधिक संक्रमण वाले बीस जिलों को कोई छूट प्रदान नही की है। सरकार की गाइड लाइन के अनुसार हफ्ते में पांच दिन बाजार सुबह सात बजे से लेकर शाम सात बजे तक खुलेंगे साथ ही रात्रिकालीन और वीक एण्ड कफ्र्यू जारी रहेगा।
प्रदेश सरकार के मुखिया आदित्य नाथ योगी ने कैबिनेेट के साथ बैठक करने के उपरांत नई गाइड लाइन जारी की है जिसके मुताबिक कम संक्रमण वाले 20 जिलों लखनऊ, बनारस, प्रयागराज, गाजीपुर, देवरिया, गोरखपुर, झांसी, कानपुर, लखीमपुर खीरी, बरेली, मुरादाबाद, बिजनौर, सहारनपुर, बुलंदशहर आदि जिलों को कोई छूट प्रदान नही की गई है और इन जिलों में कोरोना कफ्र्यू जारी रहेेगा। बताते है कि सरकार से 600 से अधिक संक्रमण वाले जिलांे के लिए यह गाइड लाइन जारी की है। प्रदेश सरकार ने कम संक्रमण वाले जिलों कोे बड़ी राहत दी है और इन जिलों में आंशिक कोेरोेना कफ्र्यू को शर्तो के साथ समाप्त करते हुए बाजारों को सुबह 7 बजे से लेकर शाम सात बजे तक खोलने की इजाजत दी है। 55 जिलों में बाजार पांच दिन खुलेंगे और शनिवार तथा रविवार का लाॅक डाउन जारी रहेंगा। सरकार ने शादी ब्याह में केवल 25 लोगों के शामिल होने की इजाजत दी है जबकि अंतिम संस्कार में केवल बीस लोग ही शामिल हो सकते है। सरकार की इस नई गाइड लाइन सेे दुकानदारों को बड़ी राहत मिलने की संभावना है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!