उझानी

उझानी में धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया गणेश चतुर्थी का महापर्व, निकाली गई भव्य शोभायात्राएं

उझानी,(बदायूं)। नगर में गणेश चतुर्थी का महापर्व गणेश भक्तों ने धूमधाम के साथ मनाया। नागरिकों ने मंदिरों में पहुंच कर प्रथम पूज्यनीय विध्नहर्ता श्री गणेश का विशेष पूजन-अर्चन कर सबके कल्याण की कामनाएं की। इस महापर्व पर नगर में कई स्थानों पर प्रभु गणेश को विधिवत विराजमान किया गया और उनकी पूजा अर्चना शुरू की गई। इससे पूर्व भगवान श्री गणेश की कई भव्य शोभायात्राएं धूमधाम और श्रद्धा के साथ निकाली गई जो पाण्डालों में विसर्जित हुई।

गणेश चतुर्थी की आज सुबह से ही नगर में धूम रही और उल्लास भरे वातावरण में नागरिकों ने मंदिरों में पहुंच कर प्रथम पूज्यनीय श्री गणेश का विशेष रूप से पूजा अर्चना की और उन्हें मोदक का भोग लगा कर सर्व समाज के कल्याण की कामनाएं की। गणेश चतुर्थी पर सात दिवसीय गणेश उत्सव का भी शुभारंभ हुआ जिसके तहत नगर के अनेकों स्थानों पर भगवान गणेश की भव्य प्रतिभाएं विधिवत रूप से विराजमान की गई और उनका पूजन अर्चना का भी शुभारंभ हुआ। गणेश भगवान को विराजमान करने से पूर्व भव्य गणेश शोभायात्राएं निकाली गई। कलशों के साथ गणेश शोभायात्रा बाबा कामप्लेक्स निकाली गई। इस शोभायात्रा में मुख्य यजमान राजेन्द्र गंगवार ने पूजा अर्चना के बाद उसका शुभारंभ कराया जो नगर में घूमती हुई पांडाल में विसर्जित हुई। इस अवसर पर सचिन अग्रवाल, किशन शर्मा के अलावा उर्मिला, माया, मंजू, सुनैना, रेनू, ललिता, पारूल, रामबेटी, अमरावती, सुशीला, ज्योति, सुमन समेत बड़ी संख्या में गणेश भक्त मौजूद रहे।
दूसरी भव्य गणेश शोभायात्रा पुरानी अनाज मंडी स्थित प्राचीन शिव मंदिर से निकाली गई जो पुरानी अनाज मंडी परिसर, गंजशहीदा, भदवारगंज घूमती हुई गंजशहीदा पहुंच कर विसर्जित हुई। शोभायात्रा में अजय साहू, विजय साहू, संजीव साहू, चन्द्रभान साहू, राजकुमार साहू, अजीत, मुकेश, बरखा साहू, शीतल साहू समेत भारी संख्या में गणेश भक्त साथ चल रहे थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!