उझानी,(बदायूं)। कोतवाली पुलिस ने कासगंज जनपद निवासी दो युवकों को कछला स्थित पुलिस बैरियर से बंदी बना कर उनके कब्जें से दो किलो गांजा और तमंचा कारतूस भी बरामद करने का दावा किया है। पुलिस ने दोनों से पूछताछ के बाद उनका चालान कर अदालत में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।
कोतवाली पुलिस ने जारी विज्ञप्ति में कहा है कि आमिर पुत्र अकरम निवासी अहरौली रेलवे स्टेशन के पीछे और कुरबान पुत्र इसरार को आज सुबह लगभग पांच बजे कछला बैरियर से संदिग्धावस्था में हिरासत में लिया गया। पुलिस का दावा है कि दोनों के पास तलाशी के दौरान दो किलो गांजा और एक तमंचा व कारतूस बरामद हुए। पुलिस का कहना है कि गांजा और हथियार मिलने पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ के बाद उनका चालान कर अदालत में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।