उझानी

अलग-अलग सड़क हादसों में आधा दर्जन घायल, चार जिला अस्पताल रैफर

उझानी,(बदायूं)। उझानी क्षेत्र में अलग-अलग हुए सड़क हादसों में एक किशोरी समेत आधा दर्जन ग्रामीण घायल हो गए। घायलो को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया जहां से चार ग्रामीणों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है।

पहला हादसा आज सुबह लगभग 11 बजे हुआ। क्षेत्र के गांव चूड़िया निवासी 60 वर्षीय राजेन्द्र नामक ग्रामीण बाइक से उझानी की ओर आ रहा था। बताते है कि उसकी बाइक जैसे ही उझानी-कादरचैक मार्ग पर गांव फतेहपुर मोड पर पहुंची तभी अचानक बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई जिसमें राजेन्द्र बुरी तरह से घायल हो गया। बताते है कि हादसे पर जुटे ग्रामीणों ने पुलिस को एम्बुलेंस को सूचना दी जिस पर दोनों मौके पर पहुंच गए और घायल को उझानी अस्पताल भेजा जहां से उसकी हालत गंभीर मानते हुए डाक्टर ने जिला अस्पताल रैफर कर दिया। दूसरा सड़क हादसा लगभग 12 बजे उझानी बिल्सी मार्ग पर गांव पाल का नगला के समीप हुआ। बताते है कि एक ई रिक्शा बिल्सी क्षेत्र के गांव रिसौली से सवारियां लेकर उझानी की ओर आ रहा था। बताते है कि ई रिक्शा जैसे ही पाल के नगला के समीप पहुंचा ही था कि उझानी की ओर से आ रही तेज गति की बाइक ने ई रिक्शा में एक साइड से जोरदार टक्कर मार दी जिससे ई रिक्शा में सवार रिसौली निवासी मदनलाल गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि उसकी पत्नी गीता मामूली रूप से घायल हो गई जबकि बाइक चला रहा बहजोई जनपद संभल के गांव मचखेड़ा निवासी ज्ञानचंद्र और पीछे बैठी किशोरी लवली पुत्री हरपाल वर्मा निवासी राजपुर रोशननगर थाना इस्लामनगर घायल हो गई। हादसे पर जुटे ग्रामीणों ने सरकारी एम्बुलेंस बुला कर उपचार के लिए उझानी अस्पताल भेजा। घायल किशोरी ने बताया कि वह अपने फूफेरे भाई ज्ञानचंद्र के साथ कादरचैक से वापस अपने घर लौट रही थी कि रास्ते में हादसा हो गया। डाक्टर ने तीनों की गंभीर चोटों को देखते हुए जिला अस्पताल रैफर कर दिया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!