उझानी

हनुमत की निकली सवारी, श्रद्धा से झूमे नर-नारी, फूलों की वर्षा से हुआ भव्य स्वागत

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। संकट मोचन हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में शनिवार को हनुमान की काली अखाड़ों, सुन्दर झाकियों, बैण्ड बाजों और विभिन्न देवी देवताओं के स्वरूपों से सजी भव्य एवं विशाल शोभायात्रा धूमधाम के साथ निकाली गई। शोभायात्रा का फूलों की बरसात कर स्वागत करते हुए नर-नारी झूम उठे।

नगर के पंचमुखी हनुमान मंदिर पर हनुमान जन्मोत्सव पर चल रहे तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठानों का आज समापन हो गया। इस अवसर पर संकट मोचन हनुमान की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल, वरिष्ठ समाजसेवी अरूण अग्रवाल ने किशन शर्मा व अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मर्यादा परषोत्तम भगवान श्री राम, मां सीता समेत राम दरबार में विराजमान परिवार के सदस्यों के रूप में बैठे स्वरूपों की पूजा अर्चना करने के बाद कराया। पंचमुखी हनुमान एवं ब्रहमदेव धाम सेवा समिति के तत्वावधान में निकाली गई शोभायात्रा पंचमुखी मंदिर से शुरू हुई और कछला रोड, गंजशहीदा, बाजारकला, साहूकारा, किलाखेड़ा, गौतमपुरी, लालमन की पुलिया, बिल्सी रोड, मुख्य चौराहा होती हुई स्टेशन रोड, हनुमान गढ़ी मंदिर पर पहुंची जहां पूजा अर्चना के बाद शोभायात्रा पुरानी अनाज मंडी होती हुई मंदिर पर पहुंच कर विसर्जित हुई।

शोभायात्रा में शामिल काली अखाड़ों, सुन्दर झांकिया, देवी देवताओं के स्वरूपों और हनुमत की प्रतिभा से लोगों में आस्था और श्रद्धा का भाव जाग उठा। नागरिकों ने भव्य एवं विशाल शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया वही भगवान श्री राम के दरबार एवं हनुमान की पूजा अर्चना कर प्रसाद का वितरण कराया। हनुमान भक्तों ने शोभायात्रा में शामिल लोगों विशेष कर युवाओं को जलपान कराया। इस दौरान राजेन्द्र प्रसाद बाबा, शुभम गर्ग, प्रदीप शर्मा समेत मुख्य रूप से व्यवस्था करते हुए चल रहे थे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!