उझानी

उझानी में कार ने रौंदा बाइक सवार युवक, मौके पर हुई मौत

उझानी, (बदायूं)। नगर के समीपवर्ती गांव छतुईया के समीप बीएम हाइवे पर शनिवार की शाम उझानी से बाजार कर वापस अपने गांव लौट रहे बाइक सवार युवक को तेज गति की कार ने रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को जिला मुख्यालय भेज दिया है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव दहेमू निवासी 28 वर्षीय विवेक कुमार सिंह पुत्र ऋषिपाल सिंह अपने गांव से उझानी के बाजार घरेलू सामान की खरीददारी करने आया था। बताते हैं कि शाम लगभग चार बजे विवके बाइक से अपने घर लौट रहा था इसी दौरान बीएम हाइवे पर गांव छतुईया के समीप सामने से आ रही तेज गति की कार ने बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में लेकर रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

बताते हैं कि हादसे के बाद कार चालक सवारियों को छोड़ कर मौके से भाग निकला। बताते हैं कि हादसे पर जुटे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस बीच गांव दहेमू के ग्रामीण वहां से गुजरे तब युवक की शिनाख्त हुई और ग्रामीणों ने उसके घर हादसे की जानकारी दी जिस पर उसके घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने उसके शव को जिला मुख्यालय भेज दिया है। पुलिस ने कार सवार एक व्यक्ति को हिरासत में पूछताछ को ले लिया है। युवक की मौत की सूचना पर उसके परिवार समेत गांव में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी युवक की मौत की खबर सुनते ही बेसुध होकर नीचे गिर पड़ी।

मौत खींच लाई उझानी, मासूम बेटे के सिर से उठा पिता का साया
विवेक दिल्ली में रह कर नौकरी करता था और शुक्रवार को ही वापस अपने घर लौट कर आया था। बताया जा रहा है कि विवेक सुबह उझानी को निकला तब किसी को पता नही था कि वह वापस घर न लौट सकेगा। चर्चा हैं कि विवेक उझानी नही आना चाहाता था लेकिन उसे मौत खींच कर गांव ले आई। बताते हैं कि विवेक की कुछ साल पहले ही शादी हुई है और उसके एक मासूम बेटा है जिसके सिर से पिता का साया उठ गया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!