उझानी(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के कस्बा कछला के समीप गरूवार की देर शाम हाइवे पर एक बाइक बंदर से टकरा गई जिसके परिणामस्वरूप बाइक सवार युवक हुआ गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में कराया भर्ती।
बदायूं के पुराना आरटीओ ऑफिस के समीप रहने वाला तुषार पुत्र राकेश उझानी ब्लाक क्षेत्र के किसी गांव में सफाई कर्मी के पद पर तैनात है औेर वह नियमित रूप से बाइक से आता-जाता है। तुषार गुरूवार की शाम बाइक से वापस अपने घर लौट रहा था इसी दौरान कछला के समीप उसकी बाइक बंदर से टकरा गई जिसमें वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा। हादसे पर जुटे नागरिकों की सूचना पर पुलिस ने उसे अस्पताल भेजा जहां से उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।