जनपद बदायूं

21जून से मनाया जाएगा खुशहाल परिवार दिवस

Up Namaste

बदायूं। प्रदेश सरकार के द्वारा परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक माह की 21 तारीख को खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। माह फरवरी में खुशहाल परिवार मनाया गया था जिसके बाद से कोविड.19 के कारण मार्च, अप्रैल, मई में खुशहाल परिवार का आयोजन नही हुआ इस बार फिर से उसी क्रम में 21 जून सोमवार को पुनरू इस वित्तीय वर्ष का पहला खुशहाल परिवार मनाया जाएगा जिसमें अधिक से अधिक लाभार्थी अपनी इच्छा के अनुसार परिवार नियोजन के साधनों को चुनकर सेवाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा । अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाण् के के जौहरी ने बताया कोविड.19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्रत्येक माह की 21 तारीख को खुशहाल परिवार दिवस मनाया जाएगा । नवंबर माह से शुरू होकर फरवरी तक लगातार खुशहाल परिवार दिवस आयोजित किया गया। मार्च से मई तक 3 माह तके कोविड.19 के चलते खुशहाल परिवार दिवस का कार्यक्रम निरस्त रहा है। 21 जून 21 सोमवार को पुनरू की भांति इस वित्तीय वर्ष का पहला खुशहाल परिवार दिवस जनपद के सभी सामुदायिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टरों और जिला अस्पताल में मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से महिला व पुरुषों को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक किया जाएगा। तीन या उससे अधिक बच्चों वाले माता.पिता को परिवार नियोजन के बारे में जागरूक करने के साथ परिवार नियोजन संबंधी साधन अपनाने के किए प्रेरित किया जाएगा। इस दिवस पर राज्य से लेकर गाँव स्तर की सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर परिवार नियोजन को बढ़ावा देने को लेकर विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। आलोक कुमार वर्मा ने बताया कि आशा कार्यकर्ताओ की इस अनूठी पहल में भी महत्वपूर्ण भूमिका होगी । वह ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की लक्षित समूह की महिलाओं की लाइन लिस्टिंग करेंगी । ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस ;वीएचएनडीद्ध का दिन यदि 21 तारीख को पड़ता है तो वह उस दिवस को परिवार नियोजन के साधनों पर केन्द्रित करते हुए खुशहाल परिवार दिवस को बड़े पैमाने पर मनाएंगी । गृह भ्रमण के दौरान लक्षित समूह के उन दम्पति को चिन्हित करेंगी जो परिवार नियोजन के किसी साधन को नहीं अपना रहे हैं उनकी काउंसिलिंग से लेकर बास्केट ऑफ़ च्वाइस में मौजूद साधनों से अवगत कराएंगी ।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!