उझानी,(बदायूं)। आज अचानक मौसम ने करवट ली और शाम को तेज आंधी के साथ झमाझम बरसात होने से मौसम खुशनुमा हो गया और जनमानस को भीषण गर्मी से राहत मिल गई। तेज बरसात होने के कारण नगर के निचले इलाकों में पानी भर गया जिससे आने जाने वाले नागरिकों और दुपहिया वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बरसात से किसानों को भी आंशिक राहत मिली है।
बुधवार की शाम लगभग साढ़े पांच बजे अचानक तेज आंधी शुरू हो गई और चारों ओर धूल ही धूल का गुब्बार नजर आने लगा। आंधी के कुछ देर बाद देखते ही देखते तेज बारिश होने लगी। काफी देर तक हुुई झमाझम बरसात से मौसम खुशनुमा हो गया वही आंधी की धूल का गुब्बा भी समाप्त हो गया। बरसात के कारण नगर के कई निचले इलाकों में पानी भर गया जिससे नागरिकों को कीचड़ भरे पानी में आवागमन करना पड़ा। नगर की कुछ कालोनियों में भी नालियां चोक होने के कारण कीचड़ भरा पानी सड़कों पर भर गया इससे भी नागरिक बेहद परेेशान नजर आए। अचानक हुई बरसात से जनमानस को जहां गर्मी से बड़ी राहत मिली वही खेतों में पानी की जरूरत आंशिक रूप से पूरी हो गई। बरसात से मक्का, मूंगफली, मैंथा आदि फसलों को राहत मिलने की संभावना है।