जनपद बदायूं

सहसवान में भीषड़ सड़क हादसा रोडवेज बस से कुचल कर तीन बाइक सवारों की मौत 0 आपस में थे साले – बहनोई और भतीजा, परिजनों मंे मचा कोहराम

सहसवान (बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र में बदायूं मेरठ राजमार्ग पर आज शाम आमने सामने से हुई रोडवेज बस और बाइक भिडं़त में बस से कुचल कर तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे पर जुटे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी तब पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मय बाइक के बस के नीचे फंसे मृतकों के शव निकाले और उनकी शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी जिस पर रोते बिलखते परिजन भी मौके पर पहुंच गए। इस भीषण सड़क हादसे में मारे गए लोग आपस में भतीजा और साले बहनोई थे।
सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गांव चंदेेसी निवासी 35 वर्षीय श्रीपाल पुत्र बृजपाल अपने भतीजे किशनपाल पुत्र नेत्रपाल के साथ आज बाइक से गांव शिकारपुर निवासी अपने बहनोई हरनाम पुत्र नत्थू के घर गया था। बताते है कि हरनाम को डाइबिटीज की बीमारी हो गई थी जिसका इलाज श्रीपाल देेशी दवा के रूप में कराना चाहता था। चाचा भतीजें ने हरनाम को डायबिटीज की दवा जरीफनगर थाना क्षेेत्र के गांव रसूलपुर कला निवासी एक वैध से दिलाने के लिए बाइक पर बैठा लिया और गांव की ओर चल पड़े। बताते है कि राजमार्ग पर शाम लगभग चार बजे गांव खैरपुर खैराती पहुंचे ही थे कि बबराला की ओर से आ रही तेज गति की कौशाम्बी डिपो की रोडवेज बस से बाइक की सीधी टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि तीनों मय बाइक के बस के नीचेे घुस गए और बस चालक ने कई मीटर तक तीनों को घटीसा जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे को अंजाम देने वाला रोडवेज बस चालक और परिचालक मौके से बस छोड़ कर भाग निकले। हादसे पर जुटे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना तब पुलिस मौके पर पहुंच गई और ग्राामीणों की मदद से बस के नीचे फंसेे तीनों के शवों को नीचे से निकाला और तीनों की शिनाख्त उनके पास मिले मोबाइल तथा कागजातों के आधार पर करने के बाद उनके परिजनों को सूचना दी। हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को जब भीषण हादसे की जानकारी हुई तो तीनों के परिवारों मंे कोहराम मच गया साथ गांवों में मातम पसर गया। पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जें में लेकर पीएम को भेज दिया है। हादसे की सूचना पर उपजिलाधिकारी श्रीमती ज्योति शर्मा और सीओ सहसवान प्रेम कुमार थापा ने मौके पर पहुंच कर जानकारी ली।

Leave a Reply

error: Content is protected !!