उझानी। कोतवाली पुलिस ने बीती रात एक युवक को संदिग्धावस्था में देेख कर उसकी तलाशी ली जिस पर उसके पास मौजूद एक थैला में तीन किलो डोडा चूर्ण बरामद किया है।
पुलिस के मुताबिक नगर के बहादुरगंज मौहल्ला निवासी जितेन्द्र यादव पुत्र रामौतार यादव मिहोेना रोड पर संदिग्धावस्था में घूम रहा था। पुलिस ने टीम ने उसे रोक कर उसकी तलाशी ली जिस पर उसके थैले से लगभग तीन किलो डोेडा चूर्ण बरामद हो गया। पुलिस ने डोडा मिलने पर उसे अपनी हिरासत में ले लिया और आज उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > उझानी > तीन किलो डोडा समेत युवक गिरफ्तार
