उझानी

अल मदद एनजीओ ने की भर्ती मरीज की मददएदिये 51 हजार रुपये

उझानी।नगर में अल मदद एनजीओ हर तरह से लोगों के दुःख.सुख में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है।सर्दियों में कैम्प लगाकर जर्सीएजैकेटएस्वेटरएकम्बल बांटते है तो कभी नगर में गरीब लोगों को कैम्प लगाकर दवाएं बांटकर उनकी मदद करते हैं।

शुक्रवार को नगर के मौहल्ला किला खेड़ा के रहने वाले एक युवक की हालत खराब है जो कि हायर सेंटर बरेली के राममूर्ति अस्पताल में भर्ती हैं जिनके पास इलाज कराने को रूपये नहीं हैं।जानकारी मिलने पर अल मदद एनजीओ के सदर अतीफ खां व सदस्य कबीर अहमदएसद्दाम अंसारी उनके घर पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उनकी माली हालत सही नहीं है तो उन्होने उन लोगों को 51 हजार रुपये इलाज कराने को दिये जिससे अस्पताल में भर्ती युवक का इलाज हो सके।अल मदद एनजीओ को जब 17 मई को युवक को ब्लड की जरूरत पड़ी तो फौरन अल मदद टीम ने हायर सेंटर बरेली के अस्पताल राममूर्ति अस्पताल पहुंचकर भर्ती युवक को तीन यूनिट ब्लड दिया।अल मदद लगातार लोगों की निःस्वार्थ सेवा करने में जुटा हुआ है।हर वर्ष सर्दियों में अल मदद एनजीओ गरीब व असहाय लोगों को कम्बलएजर्सीएजैकेटएस्वेटर आदि बांटते हैं।अभी कुछ माह पहले नगर के अलग.अलग मौहल्लों में कैम्प लगाकर लोगों को दवाएं वितरण की थीं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!