उझानी (बदायूं)। कादरचैक क्षेत्र निवासी एक रिटायर्ड फौजी से उसका पीछा कर रहे एक उच्चके ने बुधवार की दोपहर लगभग तीन बजेे डेढ़ लाख रुपया से भरा थैला छीन लिया और भाग निकला। उच्चकंे की इस हरकत पर फौजी ने शोर मचाते हुए उसका पीछा करना शुरू कर दिया और फौजी ने अपनी हिम्मत के कारण उच्चकें को फिल्मी स्टाइल में मुख्य चैराहे के समीप पकड़ लिया। फौजी को उच्चकें से उसके छीने गए रुपया वापस मिल गए तब उसने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस उच्चकें से पूछताछ में जुट गई है।
कादरचैक थाना क्षेत्र के गांव रेवा निवासी रिटायर्ड फौजी उमेश चंद्र आज दोपहर लगभग तीन बजे भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से अपने निजी काम के लिए डेढ लाख रुपया निकाले के लिए आया। बताते है कि रिटायर्ड फौजी ने रुपया निकालने के बाद उसे बैग में रख लिए और घर जाने के लिए बैंक से निकल कर चैराहें की ओर चल दिया। बताते है कि फौजी के पीछे लगे उच्चके ने मौका देख कर फौजी से रुपयों भरा बैग छीन लिया और भाग खड़ा हुआ। अपने साथ हुई वारदात से फौजी हक्का बक्का रह गया लेकिन उसने हिम्मत कर उच्चकें का शोर मचाते हुए पीछा करना शुरू कर दिया। बताते है कि फौजी के शोर मचाने पर नागरिक एकत्र होते चले गए और सभी ने उच्चकंे का पीछा करना शुरू कर दिया। बताते है कि उच्चका नागरिकों से बचने के लिए पंजाबी बाजार में घुस गया और छत पर पहुंच कर दूसरे रास्ते पर कूद कर भागने का प्रयास करने लगा लेकिन इस बीच फौजी भी छत पर चढ़ गया और नीचे कूदे उच्चके के साथ वह भी फिल्मी स्टाइल में कूद गया और बदमाश को दबोच लिया। बताते है कि उच्चका पकड़ने के बाद फौजी का उसका रुपयों भरा बैग उसे मिल गया। बताते है कि नागरिकों ने उच्चकें की जमकर खबर ली और फिर पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई तब फौजी ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया है। नागरिकों का कहना है कि अगर फौजी उच्चकें को न पकड़ता तो वह रुपयों के साथ फरार हो जाता और फिर एक नई वारदात को अंजाम देने की फिराक में रहता। छिनौती की घटना के बारे में जानकारी करने विशाल प्रताप सिंह ने बताया कि पकड़े गए उच्चकें से पुलिस पूछताछ कर उसके साथियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।