उझानी (बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव अमीरगंज में आज रात तीन बजे एक युवक नेे अपनी पत्नी की धारदार हथियार से गोद कर और सिर कुचल कर निर्ममता से हत्या कर दी। पति ने हत्या करने के बाद पुलिस को सूचना दी जिससे पुलिस मौके पर पहुंच गई और हत्यारे पति से जानकारी ली। हत्या की सूचना पर मृतका के मायके पक्ष गांव पहुंच गए और पति समेत सास व देवर पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुुकद्दमा दर्ज कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है। मृतका कल ही अपने मायके से वापस अपने घर लौटी थी।
कोतवाली क्षेत्र के गांव अमीरगंज निवासी जसवीर पुत्र शिव सहाय का अपनी पत्नी 23 वर्षीय सोनावती उर्फ सोनी का बीती आधी रात के बाद लगभग तीन बजे किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बताते है कि विवाद से गुस्सा में आए जसवीर ने सोनी पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई इस पर भी जसवीर का गुस्सा शांत न ही हुआ तब उसने कमरे में रखी ईंट से उसका सिर कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताते है कि पत्नी की बेरहमी से हत्या करने के बाद जसवीर ने हत्या की सूचना खुद पुलिस को दी। विवाहिता की हत्या की सूचना पर सुबह तड़के लगभग चार बजे पुलिस गांव में पहुंची तब गांव मंे जाग हो गई और महिला की हत्या से ग्रामीणों मंे सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर मिले पति जसवीर से हत्या की जानकारी ली और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने पति से पत्नी सोनी की हत्या की वजह जानी लेकिन वह पुलिस को गोलमोल जबाब देता रहा। ग्रामीणों ने बताया कि जसवीर और उसका परिवार रूद्रपुर में रहकर काम धंधा करता है। ग्रामीणों का कहना है कि मंगलवार को जसवीर अपने घर पहुंचा था साथ ही उसकी मां शीलादेवी और भाई धर्मेन्द्र उसकी पत्नी को मायके से बुला कर घर लेकर आए थे। अचानक जसवीर द्वारा अपनी पत्नी की हत्या किए जाने से ग्रामीण हैरान है। इधर सोनी की हत्या की जानकारी मायके पक्ष को मिली तो वह मौके पर पहुंच गए और पति समेत सास व देवर पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया। मृतका की मां अनीता देवी पत्नी मोरसिंह निवासी रैपुरा थाना उसहैत ने तीनों के खिलाफ दहेज हत्या की तहरीर दी जिस पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर पति व देवर को हिरासत में ले लिया है।
मायके पक्ष ने बताया कि सोनी की शादी अमीरगंज निवासी जसवीर पुत्र शिवसहाय के साथ लगभग आठ साल पहले की थी तभी से सोनी को दहेज के लिए लगातार परेशान किया जाता रहा है और आज उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। बताते है कि सोनी के कोई बच्चा नही था। पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है।
बाक्स
मायके से मौत खींच लाई गांव तक
उझानी। मायके से अपनी ससुराल पहुंची सोनी समेत किसी को पता नही था कि ससुराल में मौत उसका इंतजार कर रही है। बताते है कि सोनी पति जसवीर और सास तथा देवर के साथ रूद्रपुर में ही रहती थी और पिछले दिनों वह मायके चली गई थी। सोनी को उसकी सास शीला देवी और देवर धर्मेन्द्र कल ही उसे मायके से बुलाने गए थे तब किसी को पता नही था कि सोनी को उसकी मौत बुला कर ले जा रही। ससुराल पहुंचने के बाद रात लगभग तीन बजे पति से किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद पति ने बेरहमी से उसकी हत्या कर दी।
मायके में भी गला काटने का प्रयास कर चुका था पति
उझानी। विवाहिता सोनी की हत्या के बाद मौके पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने बताया कि पति जसवीर एक बार पहले भी सोनी को उसके मायके में मारने का प्रयास कर चुका था। मायके पक्ष के लोगों ने बताया कि जसवीर ने जब सोनी मायके में थी तब उसका गला काटने का प्रयास किया था लेकिन मायके पक्ष के लोगों के आ जाने से वह कामयाब नही हो सका था। ग्रामीणों में दबी जुबान से हो रही चर्चाओं को अगर माना जाए तो पति जसवीर को शक था कि उसके किसी से अवैध सम्बंध है जिससे वह उसकी हत्या का प्रयास कर रहा था और अब कामयाब हो गया।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > उझानी > युवक ने अपनी पत्नी की निर्ममता से कर दी हत्या, पहले धारदार हथियार से गोेदा और फिर सिर कुचल कर हत्या कर दी
युवक ने अपनी पत्नी की निर्ममता से कर दी हत्या, पहले धारदार हथियार से गोेदा और फिर सिर कुचल कर हत्या कर दी
Pawan VermaJune 23, 2021
posted on