उझानी

गृहक्लेेश में पेेन्टर ने फांसी पर लटकर दी जान, मासूम के सिर से उठा पिता का साया

उझानी(बदायूं)। नगर के मौहल्ला भर्राटोेला में आज दोपहर एक पेंटर ने घरेलू कलह से तंग आकर अपने घर के कमरें में फांसी के फंदे पर लटकर जान दे दी। पेंटर की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है वही उसकी मासूम बेटी के सिर से पिता का साया उठ गया है। पुलिस इस सूचना से इंकार कर रही है।
नगर के भर्राटोल निवासी रवि शंखवार पुत्र लोकीराम शंखवार पेंटरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। बताते है कि रवि के घर में कुछ दिनों से किसी बात को लेेकर कलेश चल रहा था। गृह क्लेश से तंग आए रवि ने रविवार की दोपहर अपने घर के कमरें में फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। बताते है कि जब रवि की पत्नी और अन्य परिजनों की निगाह फांसी के फंदे पर लटके रवि पर पड़ी तो घर में कोहराम मच गया। परिजनों के शोेर शराबे पर आसपास से पहुंचे नागरिकों नेे रवि का फांसी के फंदेे पर लटकता हुआ शव उतारा। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर उसका अंतिम संस्कार कर दिया है। इधर पुलिस ने भी आत्महत्या की सूचना से इंकार किया है। रवि की मौत से उसकी दो साल की मासूम बेटी के सिर से पिता का साया हमेेशा के लिए उठ गया है।
एक साल पहलेे रवि के भाई ने भी की थी आत्महत्या
उझानी। रवि के परिवार में आत्महत्या करने का अपवाद सा प्रतीत होता है। गत वर्ष के लाॅकडाउन में रवि के भाई ने आत्महत्या कर ली थी और इस लाॅकडाउन में खुद रवि ने आत्महत्या कर अपनी पत्नी और मासूम बेटी समेत परिजनों को गहरे जख्म दे दिए हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!