उझानी(बदायूं)। बदायूं लोकसभा क्षेत्र से सांसद संघमित्रा मौर्य ने आज ब्लाक क्षेत्र के गांव बरामालदेव और बरसुआ में ग्रामीणों के साथ प्रधानमंत्री की आज हुई मन की बात को सुना और ग्रामीणों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक करते हुए कोरोना से बचाव की किट वितरित की।
दोनों गांवों में प्रधानमंत्री नरेेन्द्र मोदी की मन की बात सुनने के बाद सांसद श्रीमती मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री देश की जनता के प्रति काफी गंभीर है यही कारण है कि वह इस महामारी में लगातार जनता की परेेशानियों को समझ कर उसके निदान के लिए कार्य कर रहे हैं। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री ने गरीबों के अन्न योजना और किसानों के लिए फसल योजना के तहत धनराशि प्रदान की है। इस अवसर पर सांसद ने ग्रामीणों को कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए जागरूक किया और सरकारी नियमों को पालन करने की अपील करते हुए कहा कि ग्रामीण मास्क व सैनिटाइजर का उपयोग करते रहे। सांसद ने ग्रामीणों से वैक्सीन भी लगवाने का आह्वान किया ताकि सभी सुरक्षित रह सके। इस मौके पर शिशुपाल शाक्य, निष्कर्ष प्रताप सिंह, ज्ञानचंद्र शाक्य, राजवीर, मुकेश कुमार, विजेन्द्र कुमार, ग्राम प्रधान शोभादेवी, गौरव गीरि, कामेेश चैहान, अवनीश सिंह, बंटी बाबू, राकेश सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।