उझानी

ग्रामीणों ने घर के बाहर बैठी महिला की लगाई पिटाई, जिला अस्पताल रैफर

उझानी(बदायूं)। कोतवाली क्षेेत्र के गांव मीहलाल नगला में आज रंजिशन नामजद पिता – पुत्र ने घर के बाहर बैठी महिला की जमकर पिटाई लगा दी जिससे वह घायल होने के बाद बेहोश होेकर गिर पड़ी। घटना को अंजाम देकर आरोपी भाग निकले। परिजनों ने महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया मगर उसकी गंभीर हालत देखते हुए डाक्टरों ने जिला अस्पताल रैफर कर दिया है।
गांव मीहलाल नगला निवासी सुरेन्द्र की 45 वर्षीय पत्नी पुष्पा देवी आज दोपहर अपने घर के बाहर बैठी हुई थी इसी दौरान उसके पड़ोस में रहने वाले कुंवरसेन पुत्र टीकाराम और कर्रू पुत्र कुंवरसेेन ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। पिता पुत्र की मारपीट में पुष्पा गंभीर रूप से घायल हो गई और चीखती हुई बेहोश होकर गिर पड़ी। बताते है कि महिला की चीख पर घर से बाहर निकले परिजनों ने किसी तरह से पिता – पुत्र के चुंगल से छुड़ाया। घटना के बाद दोनों परिजनों को धमकाते हुए भाग निकले। बताते है कि परिजन महिला को बेहोशी हालत में लेकर उझानी अस्पताल पहुंचे साथ ही पुलिस को सूचना दी। बताते है कि अस्पताल में डाक्टरों ने उसकी नाजुक हालत बताते हुए जिला अस्पताल रैफर कर दिया है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!