उझानी

खेत में खड़ी गेंहू की फसल पर गिरा एचटी लाइन का तार, दस बीधा गेंहू की फसल जल कर हुई राख

उझानी,(बदायूं)। मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव हसनपुर बहेड़िया में बुधवार की शाम लगभग चार बजेे खेतों के ऊपर से गुजर रही एचटी लाइन का तार गिर गया जिसके परिणाम स्वरूप खेत में खड़ी गेंहू की फसल में आग लग गई और देखते ही देखते दस बीधा गेंहू की फसल जल कर राख हो गई। आगजनी के दौरान किसान बेबस खड़े फसल को जलते हुए देखते रहे।

मुजरिया थाना और अंम्बियापुर ब्लाक क्षेत्र के गांव हसनपुर बहेड़िया निवासी मनोज कुमार पुत्र करण सिंह के खेत के ऊपर से गुजर रही एचटी लाइन का तार बुधवार की शाम चार बजे अचानक टूट कर गेंहू की फसल पर गिर गया। बताते है कि तार टूटने पर निकली चिंगारी से खेत में खड़ी गेंहू की फसल में आग लग गई। बताते है कि आग ने तेज हवाओं के कारण विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते दस बीधा गेंहू की फसल आग से जल कर नष्ट हो गई। बताते है कि ग्रामीणों ने अपने प्रयासों से आग पर काबू पाने के कड़े प्रयास किए मगर आग की विकरालता देख वह बेबस फसल का नष्ट होते देखते रहे। खेत स्वामी ने बताया कि इस आगजनी से उन्हें लगभग एक लाख रुपया का नुकसान हुआ है। उनका कहना है कि बिजली विभाग की लाहपरवाही से से उनके खेत में आग लगी है ऐसी स्थिति में विभाग को उन्हें मुआवजा देना चाहिए। खेत स्वामी ने आगजनी की सूचना क्षेत्रीय लेखपाल को दे दी है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!