उझानी

उझानी बुध बाजार में जेबकतरे ने काटी दुकानदार की जेब

उझानी,(बदायूं)। नगर में लगने वाले बुध बाजार में जेव कतरों की बल्ले.बल्ले है । जेब कतरे बुध बाजार में आने वाले खरीदारों की जेब काटकर आसानी से फरार हो जाते हैं । आज भी जेब कतरे एक दुकानदार की जेब काटकर फरार हो गये ।

नगर के रामलीला ग्राउन्ड में लगने वाले बुध बाजार में जेव कतरों की बल्ले.बल्ले है । बुध बाजार में भीड का फायदा उठाकर जेव कतरे आसानी से ग्राहकों को अपना शिकार बना कर फरार हो जाते है। नगर के मौहल्ला गंज शहीदा में रहने वाले वाजिद अली बुध बाजार में कपड़ा बेचने की दुकान लगाते है जब आज दोपहर वह पानी पीकर जब अपनी दुकान पर जा रहे थे तभी भीड का फायदा उठाकर जेव कतरा ने उनकी जेव काट ली । बाजिद अली ने बताया जब वह दुकान पर पहुंचे तब रुपये निकालने के लिये उन्होंने जब जेब में हाथ डाले तो जेब कटी देख उन्हें जेब कटने का एहसास हुआ । बाजिद अली ने बताया कि उन्हें भनक भी नहीं लगी और जेब कतरा उनकी जेव काटकर उसमें रखे चौदह सौ रुपये उड़ा ले गया । बुध बाजार में अक्सर जेब कतरे लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं जबकि पुलिस बुध बाजार में जाने की जरूरत नही समझती है जिससे आसामाजिक तत्वों के हौंसलें बुलंद होते जा रहे हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!