जनपद बदायूं

स्कूल की जमीन पर बन रहे दबंगों के मकान पर तहसील प्रशासन का चला बुलडोजर

बिसौली(बदायूं)। ग्रामीणोें की शिकायत पर तहसील प्रशासन ने ग्राम निजामुद्दीनपुर शाह में विद्यालय की जमीन पर से निर्माणाधीन भवन की नींव व चाहरदीवारी पर बुल्डोजर चलवा कर जमींदोज करा दिया।

यहां बता दें कि गांव निजामुद्दीनपुर शाह स्थित एक पब्लिक स्कूल के संचालक जमुना प्रसाद शर्मा ने डीएम को दिए शिकायती पत्र में दबंगों द्वारा स्कूल की जमीन पर मकान बनाने की शिकायत की थी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार अशोक सैनी दल बल व बुल्डोजर के साथ बुधवार को मौके पर पहुंचे और जमीन के बारे में जानकारी ली। तहसीलदार ने मकान बनबा रहे ग्रामीण से कागजात की मांग कीमगर वह न दिखा सका तब उन्होंने विवादित जगह पर भरी गई नींव आदि पर बुल्डोजर चलवा दिया। प्रशासन की उक्त कार्रवाई के बाद अवैध कब्जाधारकों में हड़कंप मच गया है। टीम में एसएसआई राजकुमार शर्मा, लेखपाल रामअवतार सिंह आदि प्रमुखता से मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!