जनपद बदायूं

लार्वा पाये जाने पर नागरिकों को नोटिस कराये गये तामील

Up Namaste

बदायूं। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत जिला मलेरिया कार्यालय की टीमो के द्वारा 42 ग्रामों एवं 29 वार्ड के 143 मोहल्लों में 3850 घरों में कुल कंटेनर/पात्रों 52619 में लार्वा का निरीक्षण किया गया, जिसमें 45 घरों के 51 पात्रों में लार्वा पाया गया।

लार्वा पाये जाने पर नोटिस भी तामील कराये गये। 40 ग्रामो में जलभराव के स्थानों पर लार्वा नाशक दवा का छिड़काव किया गया। टीम के द्वारा जनमानस को संचारी रोगों से रोकथाम बचाव एवं नियंत्रण के बारे में जागरूक किया गया। शिक्षा विभाग द्वारा अब तक कुल 2249 स्कूलों में रैली का आयोजन कर बच्चों के माध्यम से अभिभावकों को जागरुक किया जा चुका है। पंचायती राज विभाग के सहयोग से प्रधानों के द्वारा प्रत्येक ग्राम में एक संवेदीकरण बैठक कर संचारी रोगों से रोकथाम के उपाय सम्बंधी जानकरी ग्रामवासियों को 1037 ग्रामों में दी गयी एवं 1399 स्थानो पर जलभराव को समाप्त कराया गया एवं 1910 स्थानो पर झाड़ियों की कटाई की गई स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 797 ग्रामो में वीएचएसएनसी के माध्यम से महिलाओं एवं बच्चों को जागरूक किया गया। नगर पालिका बदायूँ द्वारा 29 वार्ड में फोगिंग की गई पशुपालन विभाग ने 254 स्थानो पर मीटिंग कर 799 लोगो को सूअर पालन घर से दूर करने व उनके वाड़े को मच्छर रोधी जाली से लगाने सम्बंधी जानकारी दी गई कृषि विभाग द्वारा 776 ग्रामों में चूहाध्छछूंदर से रोकथाम हेतु जागरुक किया गया। अभियान के अंतर्गत अब तक सैम चिल्ड्रन का चिन्हीकरण कर उन में से 20 को एनआरसी में 13 बच्चे भर्ती कराए गये एवं दस्तक अभियान 15 अप्रैल से 30 अप्रैल के अंतर्गत आशाओं द्वारा अब तक 321596 घरों में घर घर जाकर प्रति आशा आरडीटी के माध्यम से 20 जांचों का लक्ष्य रखा गया है टीवी के 166 लक्षण युक्त रोगियों का चिन्हीकरण किया गया है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!