जनपद बदायूं

दो बाइकों की आमने सामने से जबदस्त भिड़ंत, महिला समेत युवक की मौत, महिला का बेटा घायल

Up Namaste

बदायूं। जिले के इस्लामनगर थाना क्षेत्र में रविवार की रात नंदेरी चौराहे पर दो बाइकों की आमने सामने से हुई टक्कर में एक महिला और युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक चला रहा महिला का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जें में लेकर पीएम को भेज दिया है। इस हादसे में मौत का शिकार बने मृतकों के घर में चीत्कार होने से आसपास के रहने वालो में मातम पसर गया है।

बताते हैं कि इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव नदेरी निवासी 22 वर्षीय हमसर पुत्र इंतजार हुसैन अपनी पत्नी की दवा लेने इस्लामनगर जा रहा था। बताते कि नदेरी चौराहें पर अल्लैहपुर मढैया की ओर से आ रही बाइक से हमसर की बाइक की सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकों के परखच्चें उड़ गए। हादसे की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस दोनों बाइक पर सवार एक महिला समेत तीनों को रूदायन सीएचसी ले गई जहां डाक्टर ने हमसर समेत महिला को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे बाइक सवार को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रैफर कर दिया।

दूसरा बाइक सवार थाना क्षेत्र के गांव नौगवां का रहने वाला नंदराम पुत्र लालसिंह बताया जाता है जो अपनी मां चम्पा देवी के साथ बाइक पर था। इस हादसे में चम्पा देवी की भी मौत हो गई है। पुलिस ने दोनों शवों की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी जिस पर परिजन रोते बिलखते रूदायन अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जें मंे लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!