बरेली। थाना सिरौली पुलिस ने अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट से गई छह जानों के दोषी फरार चल रहे 25-25 हजार के चार आरोपियों को जिले क अलग-अलग स्थानों से बंदी बना लिया है। पुलिस ने आरोपियों से एक बोरी देशी पटाखे भी बरामद किए है।
थाना सिरौली के गांव कल्याणपुर में पिछले दिनों अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट के जिम्मेदार फरार चल रहे चार आरोपियों को रविवार को थाना पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया है। चारों अपराधियों पर एसएसपी अनुराग आर्य ने 25-25 हजार का ईनाम घोषित कर रखा था। इस विस्फोट कांड में छह महिला बच्चों की मौत हो गई थी जबकि आधा दर्जन लोग घायल हुए थे वही पांच मकान जमींदोज हो गए थे।