अपराधजनपद बदायूं

हाथरस की रहने वाली युवती ने एसएसपी को पत्र देकर सिपाही पर लगाया दुष्कर्म और गर्भपात कराने का आरोप

Up Namaste

बदायूं। सोमवार को एसएसपी कार्यालय में पहुंच कर हाथरस की एक युवती ने बदायूं में तैनात सिपाही पर शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने तथा गर्भपात कराने का आरोप लगाया है। एसएसपी ने सिपाही पर लगाए गए आरोपों की जांच सीओ सिटी को सौंपी है।

एसएसपी को दिए गए शिकायती पत्र में हाथरस की युवती ने कहा हैं कि बदायूं कोर्ट में पैरोकार एक सिपाही ने शादी का झांसा देकर उसके अपने पुलिस लाइन स्थित सरकारी आवास में रखा और उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती का आरोप हैं कि इस दौरान वह कई बार गर्भवती हुई मगर सिपाही ने कोई न कोई बाहना बना कर उसका गर्भपात करा दिया। युवती ने पत्र में लिखा है कि जब उसने सिपाही पर शादी करने का दबाब बनाया जिस पर उसने साफ इंकार कर दिया इसके बाद उसे पता चला कि सिपाही पूर्व में शादीशुदा है।

युवती ने एसएसपी को बताया कि सिपाही भी मूल रूप से हाथरस का रहने वाला है और उसकी एक साल पहले मुलाकात रेल यात्रा के दौरान हुई और इसके बाद दोनों में बात होने लगी जो प्यार में बदल गई और फिर शादी का झांसा देकर सिपाही ने उसे अपने सरकारी आवास पर बुला कर कई बार शारीरिक संबंध बनाएं। युवती ने इंसाफ की मांग करते हुए एसएसपी से सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने और जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!