जनपद बदायूं

एक दिन की डीएम बनी उझानी निवासी छात्रा पल्लवी, बदायूं की छात्रा सहज बी बनी एसएसपी, सुनी जनशिकायते

Up Namaste

बदायूं। यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट परीक्षा में जिले भर में टॉपर रही उझानी निवासी छात्रा पल्लवी शर्मा को शासन की योजना मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत एक दिन के लिए बदायूं जिले का कार्यभार जिलाधिकारी के रूप में सौंपा गया जबकि बदायूं की छात्रा सहज बी को एसएसपी की जिम्मेदारी दी गई। एक दिन की डीएम और एसएसपी बनी छात्राओं ने जन शिकायतों को सुन कर उनके निस्तारण के निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दिए साथ ही शिकायत लाने वाले नागरिकों के दर्द को भी महसूस किया।
उझानी के संतोष कुमारी श्रवण कुमार अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज कक्षा 12 में 96 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण मेधावी छात्रा व जनपद की टॉपर रही पल्लवी शर्मा को मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत सोमवार को सांकेतिक रूप से एक दिन का जिलाधिकारी बनाया गया। पल्लवी शर्मा ने कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव के साथ जन सुनवाई के दौरान आमजन की समस्याओं का सुना व उसका प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

पल्लवी शर्मा ने कहा कि आमजन की समस्याओं के निस्तारण का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं का निस्तारण होना चाहिए जिससे समाज सफलता की ओर आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि वह बहुत गर्व महसूस कर रही हैं। उन्होंने जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव का भी आभार व्यक्त किया कि उन्होंने एक दिन के सांकेतिक जिलाधिकारी के रूप में उनका चयन किया। जिलाधिकारी की उपस्थिति में उनका मनोबल बढ़ा है। जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों ने पल्लवी शर्मा को गिफ्ट हेम्पर, शील्ड व बेटी बचाव बेटी पढ़ाओं के लोगों वाला कप भेंट किया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने बताया कि आमजन की शिकायतों का प्राथमिकता पर निस्तारण सुनिश्चित कराया जा रहा है। मिशन शक्ति अभियान अंतर्गत नारी सुरक्षा, नारी सम्मान व नारी स्वावलंबन पर जोर दिया जा रहा है। इसके अलावा शक्ति मोबाइल, महिला हेल्प डेस्क, महिला पुलिस बीट व महिला बीट पुलिस अधिकारी, महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी परामर्श केंद्र आदि भी संचालित हैं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार, नगर मजिस्ट्रेट देवेंद्र पाल सिंह, एसडीम प्रवर्द्धन शर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी अभय कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

इसके अलावा नकबिया गर्ल्स इंटर कॉलेज की कक्षा 11 की छात्रा सहज बी को एक दिन का एसएसपी बनाया गया। छात्रा ने एसएसपी कार्यालय में एसपी कक्ष में बैठकर लोगों की समस्याएं सुनीं। एसएसपी ब्रजेश सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत स्वावलंबी व निडर बनाने के उद्देश्य से छात्राओं को जागरूक किया जा रहा है और इसी के तहत छात्राओं को जिम्मेदारी दी गई।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!