उझानी

विवाहिता को पति ने घर से निकाला और पुलिस ने कोतवाली सेे

Up Namaste

उझानी (बदायूं)। नगर में एक मुस्लिम विवाहिता को दहेज के लिए उसके पति और ससुरालियों ने घर से निकाल दिया और जब वह कोतवाली इंसाफ मांगने गई तोे पुलिस ने उसे लताड़ दिया। विवाहिता का आरोप है कि एसएसआई ने उसे धक्का मार कर कोतवाली से निकाल दिया।
नगर के बहादुरगंज इलाका निवासी युसुफ अली की पत्नी जीनत को कुछ दिन पूर्व उसके पति और ससुरालियों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर घर से निकाल दिया। विवाहिता जीनत अपने पति और ससुरालियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए कोतवाली के चक्कर लगा रही है। विवाहिता का आरोप है कि पुलिस उसे घर से निकालने वाले उसके पति समेत सास ससुर समेत अन्य पर कार्यवाही नही कर रही है। जीनत ने बताया कि उसकी शादी फरवरी 21 में हुई थी। उसका कहना है कि शादी के बाद से ही ससुरालीजन उसे दहेेज के लिए लगातार परेशान कर रहे थेे। उसने अपने ससुर पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा है कि उसका ससुर उससे अवैध सम्बंध बनाने का दबाब डालता है और न मानने पर उसके पति का दूसरा निकाह कराने की बात कहता है। जीनत ने बताया कि कुछ दिन पहले उसके पति और ससुरालियों ने घर से निकाल दिया। उसने बताया कि उसके माता पिता नही है जिससे वह दर ब दर भटकने को मजबूर हो रही है। उसने बताया कि वह इंसाफ पाने के लिए कोतवाली के चक्कर लगा रही है लेकिन पुलिस उसके ससुरालीजनों पर कार्रवाई करने को तैेयार नही है। जीनत का आरोप है कि वह कोतवाली गई जहां एसएसआई ने उसे ही गलत बता कर धक्का मारा और कोतवाली से लताड़ कर निकाल दिया। जीनत का कहना है कि उसे सिर्फ और सिर्फ इंसाफ चाहिए। जीनत का कहना है कि पुलिस उसके पति और ससुरालियों से हमसाज हो गई है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!