उझानीजनपद बदायूं

पुरानी मंडी के मंदिर में विराजमान मूंछ वाले भोले भण्डारी कुछ भक्तों ने बदला गेटअप, भगवान से बनाया सेठ

उझानी(बदायूं)। श्री कामधेनु गौशाला द्वारा संचालित पुरानी अनाज मंडी स्थित शिवालय इन दिनों राजनीति का अखाड़ा बना हुआ है। संचालित संस्था के पदाधिकारी मूक दर्शक बने हुए है जबकि खुद को भक्त कहने वाले कुछ लोग मंदिर पर अपनी मनमानी करने में लगे हुए है जो मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को अखरने लगा है। इन्हीं कुछ लोगों ने प्राचीन शिवालय में विराजमान भगवान शंकर की प्रतिभा का गेटअप बदलते हुए शर्ट, टाई और पगड़ी पहना दी जिससे भगवान शिव की प्रतिभा एक सेठ के रूप में नजर आने लगी है।

भगवान शंकर की प्रतिभा को एक सेठ की तरह कपड़े पहनाने पर भले ही मंदिर आने वाले श्रद्धालु खुल कर कुछ नही बोल पा रहे हैं लेकिन वह अंदुरूनी तौर पर इसे आस्था से खिलबाड़ मान रहे है। मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं ने अपना नाम और पहचान न बताने की शर्त पर कहा कि पुरानी अनाज मंडी का यह मंदिर मंडी क्षेत्र ही नही बरन सभी भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करने वाला है ऐसी स्थिति में भगवान शंकर की प्रतिभा और आस्था से खिलबाड़ सच्ची श्रद्धा से मंदिर आने वाले भक्तों की भावनाओं को आहत कर रहा है। श्रद्धालुओं का कहना है कि इसके लिए गौशाला संस्था के पदाधिकारी जिम्मेदार है जो मूक दर्शक बने कुछ लोगों की मनमानी का हौंसला बुलंद कर रहे हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!