उझानी(बदायूं)। नगर के किड्स प्लेनेट प्ले स्कूल के नन्हें मुन्नें बच्चों ने हरियाली तीज का पर्व संगीत पर धमाल करते हुए मनाया। इस अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भी बच्चों ने हिस्सा लिया साथ ही छात्रा बच्चों ने अपने हाथों में मेहन्दी लगा कर गणमान्य नागरिकों का मन मोह लिया।
हरियाली तीज का पर्व मनाने के लिए बच्चें हरें रंग के कपड़ों में सज कर अपने घरों से आए थे। स्कूल परिसर में आयोजित तीजोत्सव मनाने के लिए सभी बच्चों ने स्कूल में आते ही बज सावन के गीतों पर थिरकना शुरू कर दिया। बच्चों ने मेहन्दी, रंगोली, कविता और नृत्य प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
बच्चों ने भांगड़ा गिद्दा की शानदार प्रस्तुति देकर मौजूद अभिभावकों, शिक्षकों को अपने साथ झूमने पर विवश कर दिया। स्कूल संचालिका वंदना बब्बर ने बताया कि तीज का त्यौहार हिंदू महिलाओं का त्यौहार है हर्षवर्धन माह के शुक्ल पक्ष में आता है पौराणिक कथाओं के मुताबिक इस दिन ही माता पार्वती भगवान शिव जी को मिली थी बच्चों को बताया कि इस प्रकार के उत्सवों से बच्चों को प्रेरणा मिलती है और बच्चे भारतीय संस्कृति से परिचित होते हैं।