जनपद बदायूं

इण्टरमीडिएट की परीक्षाएं हुई सम्पन्न, अंतिम दिन हुई समाजशास्त्र व रसायन विज्ञान की परीक्षा

Up Namaste

बिसौली(बदायूं)। रामशरण वैद्य आदर्श इण्टर कॉलेज मई बसई में इंटरमीडिएट समाजशास्त्र और रसायन विज्ञान की परीक्षा कड़ी निगरानी में निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई। केन्द्र व्यवस्थापक डॉ घनश्याम दास ने बताया कि द्वितीय पाली में इण्टर समाजशास्त्र और रसायन विज्ञान में 308 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें 72 ने परीक्षा छोड़ी।

डॉ घनश्याम दास ने जानकारी दी कि इण्टर परीक्षा में 80 परीक्षार्थी पूर्ण रूप से तथा 8 परीक्षार्थी आंशिक रूप से अनुपस्थित रहे। परीक्षा प्रारम्भ होने से पूर्व मुख्य गेट पर रामाधार शर्मा विश्वेश पाठक कामेंद्र सिंह द्वारा परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली गयी। केन्द्र पर प्रशासन द्वारा नियुक्त स्टेटिक मजिस्ट्रेट सर्वेन्द्र कुमार अवर अभियन्ता लोक निर्माण विभाग तथा पुलिस बल तैनात रहा।

परीक्षा पारदर्शिता से कराने के लिए जनपदीय कंट्रोल रूम से लगातार सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। केन्द्र पर बाह्य केंद्र व्यवस्थापक आशीष गुप्ता,परीक्षा प्रभारी हरदीप सिंह,अंकित सिंह, मनोज कुमार, अमित पाराशरी, मुकेश शर्मा, आनन्द सिंह उपस्थित रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!