उझानी

जयपुर से घर लौटते रोडवेज बस में जहरखुरानी गिरोह ने युवक को बनाया शिकार

उझानी,(बदायूं)। जयपुर से भाई के साथ घर लौटते समय उझानी के युवक को जहरखुरानी गिरोह ने रोडवेज बस में अपना शिकार बना लिया और उससे कपड़ों व रुपयों से भरा बैग अपने साथ ले गए। इस वारदात के बारे में उसके भाई तक को पता न चल सका। शुक्रवार को उसके परिजन बेहोशी की हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए जहां से उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव ननाखेड़ा निवासी अखिलेश (30) अपने भाई रोहित के साथ जयपुर में काम करता है। बृहस्पतिवार दोपहर जयपुर से दोनों एक ही रोडवेज बस में सवार हुए। बताया जाता है कि अखिलेश पीछे सीट पर बैठ गया, जबकि उसका भाई रोहित को परिचालक के पास वाली सीट पर जगह मिली। बताते है कि कछला आने पर रोहित ने बस को रूकवाया और अपने भाई अखिलेश को आवाज दी लेकिन कोई उत्तर न मिलने पर वह उसके पास पहुंचा तब पता चला कि वह बेहोश है। बताते हैं कि बस यात्रा के जहरखुरानी गिरोह के सदस्यों ने उसे किसी तरह से नशा सुंधा दिया जिससे वह बेहोश हो गया और गिरोह के सदस्य उसका कपड़ों व रुपयों से भरा बैग अपने साथ लेकर रास्ते में कही उतर गए। बताते है कि रोहित बेहोश अखिलेश को अपने साथ लेकर घर चला गया और परिजनों को घटनाक्रम बताया। शुक्रवार की सुबह हालत बिगड़ने पर परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए जहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!