उझानी

एपीएस इंटरनेशनल स्कूल में आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया गया जन्माष्टमी का पर्व

उझानी, (बदायूं) । एपीएस इंटरनेशनल स्कूल में जन्माष्टमी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। स्कूल प्रांगण को भगवान श्री कृष्ण की झाँकियों से मनोहारी ढ़ंग से सजाया गया। इस बार भगवान श्री कृष्ण के लिए छप्पन भोग लगाया गया।
कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल, चेयरपर्सन श्रीमती पूनम अग्रवाल, नीलांशु अग्रवाल प्रधानाचार्य रविंद्र भट्ट, उपप्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षी शर्मा ने भगवान श्री कृष्ण की विधिवत् पूजा की। इस अवसर पर सभी अध्यापक-अध्यापिकाओं ने विद्यार्थियों के साथ पूजा अर्चना में प्रतिभाग किया। संगीत अध्यापिका माला गुप्ता ने भगवान श्री कृष्ण के संबंधित गीत गाया। हाथी, घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाला की की गूंज से सारा स्कूल प्रांगण गुंजायमान हो उठा। कार्यक्रम के दौरान भज मन श्री राधे गोपाल का गायन चलता रहा। इस अवसर पर मटकी फोड़ कार्यक्रम में कक्षा 11 व 12 के छात्रों ने भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेषक श्री नीलांशु अग्रवाल ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण द्वारा दिए गए उपदेश वर्तमान समय में भी प्रासंगिक है। हमें उनका पालन करना होगा। अंत में सभी को प्रसाद वितरित किया गया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!