बिसौली,(बदायूं)। पंजाब केसरी के वरिष्ठ पत्रकार आईएम खान की माता मुन्नी बेगम का लंबी बीमारी के बाद इंतकाल हो गया। मुन्नी बेगम दो दशक पूर्व कांग्रेस के टिकट पर पालिकाध्यक्ष का चुनाव लड़ी थीं। ईदगाह स्थित कब्रिस्तान पर गमगीन माहौल में उनको दफनाया गया।
मुन्नी बेगम की अंतिम यात्रा में पालिकाध्यक्ष अबरार अहमद, वरिष्ठ चिकित्सक डा. मनोज माहेश्वरी, डा. अंकुश गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार हरीश गुप्ता, प्रमोद मिश्र, मुकेश वशिष्ठ, सचिन जौहरी, चंद्रपाल शर्मा, मशहूद खां हमदम समेत सैंकड़ों लोग जनाजें में शामिल हुए।
उझानीः बिसौली के पंजाब केसरी के वरिष्ठ पत्रकार आइ एम खान की माता मुन्नी देवी के निधन पर यहां पत्रकारों ने एक शोक सभा का आयोजन किया और दिवंगतात्मा की शांति हेतु प्रार्थना ईश्वर से की साथ ही पत्रकार आइएम खान के परिजनों को दुख सहने की भी प्रार्थना की गई। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार राजेश वर्मा, संजीव सक्सेना, पवन वर्मा, प्रताप यादव, अंजार अहमद, शाह आलम, वीरेश पाराशर, शंकरलाल समेत अन्य पत्रकार मौजूद रहे।