बदायूं। जनपदीय न्यायालय में एक न्यायिक अधिकारी के कोरोना पाजीटिब पाएं जाने के बाद जनपद न्यायाधीश जफीर अहमद ने शनिवार को जनपद न्यायालय को बंद करने का निर्णय लिया है ताकि न्यायालयों समेत पूरे परिसर को सैनीटाइज कराया जा सके।
कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर इलाहाबाद उच्च न्यायालय के स्पष्ट निर्देश है कि अदालती कामकाज वर्चुअल या आनलाइन कराया जाए ताकि वादकारों की भीड़ एकत्र न हो सके। इस बीच एक न्यायिक अधिकारी के कोरोना पाजीटिब पाएं जाने के बाद सीएमओ ने न्यायालयों समेत पूरे परिसर को सैनीटाइज करने का सुझाव दिया जिस पर जिला जज जफीर अहमद ने शनिवार को जनपदीय न्यायालय बंद करने के आदेश दिए। श्री अहमद ने कहा कि कोविड 19 को देखते हुए मास्क अनिवार्य कर दिया जाए तथा अन्य नियमों को कड़ाई से लागू कराया जाए ताकि कोविड पर अंकुश लग सके। अब अदालती कामकाज 17 जनवरी से शुरू होंगे।