उझानी,(बदायूं)। आज शाम घने कोहरा और अंधेरे के चलते बाइक और ई रिक्शा में भिड़ंत हो गई जिससे बाइक सवार युवक और एक महिला समेत तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। उझानी अस्पताल लाएं गए घायलो को उपचार के लिए जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव भैंसोरा निवासी विनोद कुमार अपने परिवार की दो महिलाओं के साथ कछला किसी काम से आया था। बताते है कि शाम लगभग साढ़े छह बजे के करीब वह बाइक से वापस अपने गांव लौट रहा था इसी दौरान कछला-ननाखेड़ा मार्ग पर अंधेरा और कोहरा होने के कारण सामने से आ रहे ई रिक्शा से सीधी टक्कर हो गई जिसके चलते विनोद समेत दोनों महिलाएं चुटैल हो गई और लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गए वही ई रिक्शा में सवार एक युवक घायल हो गया। बताते है कि हादसे पर जुटे ग्रामीणों ने पुलिस और एम्बुलेंस समेत घायलोे के परिजनों को सूचना दी जिस पर वह भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घायलो को उपचार के लिए उझानी अस्पताल भेजा जहां से घायल विनोद, लीलावती और भुवनेश नामक युवक को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है।