उझानी,(बदायूं)। नगर के मौहल्ला गद्दीटोला में आज से शुरू हुई श्रीमद् भागवत कथा से पूर्व धूमधाम और काली अखाड़ें के साथ कलश यात्रा निकाली गई जो आसपास के मंदिर पर होती हुई कथा स्थल पर विसर्जित हुई।
गद्दीटोला इलाके के निवासियों ने पूर्व की तरह इस बार भी श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ कराया। हवन-पूजन के उपरांत कलश यात्रा निकाली गई जो काली अखाड़ों और बैण्ड बाजों के साथ कथा स्थल से शुुरू हुई और मौहल्ला समेत हाइवे के आसपास स्थित मंदिरों से भ्रमण करती हुई कथा स्थल पर पहुंच कर विसर्जित हुई इसके बाद ही कथा का शुभारंभ हो सका। इस अवसर पर मौहल्ला के नागरिक विशेषकर महिला भक्त बड़ी संख्या में मौजूद रहे।